नई दिल्ली, 10 अगस्त: जब से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, तब से पूरी दुनिया इस अदृश्य दुश्मन से जंग लड़ रही हैं। बाजार से लेकर ऑफिस तक लोगों ने सन्नाटा पसरता हुआ देखा है। इस दौरान आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ा है। देशों की अर्थव्यवस्था से लेकर लोगों के रोजगार पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है। हालांकि कोरोना के प्रकोप के बीच ऑफिस के तौर-तरीकों में बहुत बड़ा बदलाव आया है। लोग ऑफिस ना जाकर घर से ही बड़ी संख्या में काम कर रहे हैं, जिसका फायदा कंपनियों के साथ-साथ नौकरी करने वाले कर्मचारियों को भी हुआ है, लेकिन अब लंबे समय से चल रहे वर्क फ्रॉम होम के बीच कुछ कंपनियां अपने रूल्स में बदलाव कर रही हैं, जिसका असर अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार गूगल में भी देखने को मिल रहा है।