रोडवेज व कैंपर की टक्कर से एक ही परिवार के 14 सदस्य घायल, 10 गंभीर

2021-08-10 1,252

सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे में मंगलवार दोपहर को एक रोडवेज बस व कैंपर की भिडंत में 14 जने घायल हो गए। जिनमें से 10 गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया है। बाकी का पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।

Videos similaires