15 हजार रुपए की घूस लेता एएसआई गिरफ्तार, एसीबी ने छह दिन में पकड़ा चौथा रिश्वतखोर

2021-08-10 541

सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिले की नीमकाथाना कोतवाली में एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई भंवरलाल ने मावंडा खुर्द निवासी मनीष उर्फ जितेन्द्र से मारपीट के मुकदमे में नाम हटाने की एवज में रिश्वत मांगी थी

Videos similaires