करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इसी साल फरवरी में दूसरे बेटे को जन्म दिया था.... जिसके बाद से ही उनके नाम को लेकर एक्ट्रेस के फैंस के बीच बज बना हुआ है..... हर कोई इस सेलिब्रिटी कपल के दूसरे बेटे का नाम जानने को बेताब है..... लेकिन, दोनों ने लंबे समय तक फैंस के साथ बेटे का नाम शेयर नहीं किया..... क्योंकि, करीना-सैफ ने जब पहले बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan( के नाम का ऐलान किया तो खूब बवाल मचा था... कुछ ऐसा ही रिएक्शन उनके दूसरे बेटे का नाम का खुलासा होने बाद हुआ है।