Hariyali Teej is a very important festival for married women. On this day, married women worship Goddess Parvati and Mahadev and pray for the long life of their husband. While there are some rituals regarding this fast, there are also some such works which should not be done by the married people on this day. Otherwise, in the next birth one has to be born in the form of python-snake or other wildlife. This time Hariyali Teej is on 23rd July i.e. Thursday. So let's know some important things before this festival
हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार होता है। इस दिन सुहागिनें देवी पार्वती और महादेव की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस व्रत को लेकर जहां कुछ विधि-विधान हैं वहीं कुछ ऐसे भी कार्य हैं जो इस दिन सुहागिनों को नहीं करने चाहिए। अन्यथा अगले जन्म में अजगर-सांप या फिर अन्य वन्यजीवों के रूप में जन्म लेना पड़ता है। इस बार हरियाली तीज 23 जुलाई यानि कि गुरुवार को है। तो आइए इस पर्व से पहले जान लें ये कुछ जरूरी बातें...
#HariyaliTeej2021 #HariyaliTeej