If you are also going to keep the fast of Hariyali Teej, then we are telling you about those things that if you eat in Sargi before starting the fast, then you will neither feel hungry nor thirsty for the whole day during the fast. .
अगर आप भी हरियाली तीज का व्रत रखने जा रही हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि उन चीजों के बारे में जिन्हें अगर आप व्रत शुरू करने से पहले सरगी में खा लेंगी तो व्रत के दौरान पूरे दिन न तो आपको भूख लगेगी और ना ही प्यास।
#HariyaliTeej2021 #HariyaliTeejSargi