राजधानी दिल्ली के होटल अशोक में आयोजित इस समारोह में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि मेडल उनका नहीं पूरे देश का है. उन्होंने कहा कि उनका सपना जब से सच हुआ है, तब से वे गोल्ड मेडल को अपनी जेब में रखकर घूम रहे हैं.उन्होंने कहा कि मुकाबला जीतने के बाद वे ठीक से न खा पाए हैं और न सो पाए हैं. वे बार—बार अपना मेडल देखते हैं, तब लगता है कि अब सब ठीक है. उन्होंने अपना समर्थन करने के लिए सभी देशवासियों को धन्यवाद कहा.
#NeerajChopra #Tokyoolympic #Indianathletes