हैलट में आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ ने की हड़ताल, मरीज परेशान

2021-08-09 1




कानपुर। हैलट में मृत मरीजों के नाम रेमडेसिविर इंजेक्शन जारी कराने के मामले में निष्कासित 23 आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सों और 27 वार्ड बॉय स्वीपर के समर्थन में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों हड़ताल और प्रदर्शन किया। तीमारदारों में खुद खींची व्हीलचेयर, स्ट्रेचर पकड़ने वाला भी कोई नहीं
हैलट इमरजेंसी और वार्डों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का संचालन ठप रहा।

Videos similaires