45 मिनट तक डिंपल यादव संग लिफ्ट में फंसे रह गए थे अखिलेश यादव, दरवाजा तोड़ निकाला गया था बाहर

2021-08-09 6

ये तो आप जानते ही हैं कि अखिलेश यादव ने डिंपल यादव से शादी की है... अखिलेश 2012 से 2017 तक यूपी के सीएम रहे वहीं मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल भी संसद की सदस्य रह चुकी हैं.... अखिलेश और डिंपल शादी से पहले से ही एक दूसरे को जानते थे.... तमाम परेशानियों के बाद दोनों की शादी हुई थी....एक बार डिंपल और अखिलेश यादव 45 मिनट तक लिफ्ट फंसे रह गए थे...

Videos similaires