Uttar Pradesh के प्रतापगढ़ में डबल मर्डर से हड़कंप, देखें रिपोर्ट

2021-08-09 48

यूपी के प्रतापगढ़ का कुंडा इलाका बहुचर्चित है। सोमवार को यहां के बलीपुर गांव में बिजली के तार हटाने के मामूली विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र की गोलियों से भूनकर हत्‍या कर दी। दिनदहाड़े हुए इस डबल मर्डर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। गांव में फैले तनाव के बीच कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दबंगों की तलाश में दबिश दे रही है। बता दें कि यह वही बलीपुर गांव है जहां वर्ष 2013 में उन्‍मादी भीड़ ने सीओ जिया उल हक की हत्या कर दी थी।
#UttarpradeshNews #UPCrimeNews #PratapgarhDoublemurder