Anupam Shyam Death: Pratigya के Sajjan Singh ने इन फिल्मों में भी किया है काम

2021-08-09 84

एक वक्त था जब 'प्रतिज्ञा' (Pratigya) सीरियल सबका फेवरेट था. शो में सबसे चहेता किरदार 'ठाकुर सज्जन सिंह' (Sajjan Singh) का था, जिसे अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने निभाया था. शो की पॉपुलैरिटी इतनी थी कि लोग अनुपम श्याम को सज्जन सिंह के नाम से ही पहचानने लगे थे. इस शो के सज्जन सिंह यानी अनुपम श्याम का बीती रात  (रविवार रात) निधन (Anupam Shyam passes away) हो गया.