पंजाब के अमृतसर से पाकिस्तान की ड्रोन साजिश का खुलासा, हथियारों का जखीरा बरामद

2021-08-09 12

पंजाब के अमृतसर में 15 अगस्त से पहले बड़ी आतंकी हमले की तैयारी थी। पुलिस ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। देर रात भारी मात्रा में हैंड ग्रेनेड और टिफिन बॉक्स IED बम बरामद किए हैं। साथ ही कारतूस भी बरामद हुए हैं। बड़ी मात्रा में ये विस्फोटक पाकिस्तान सीमा से सटे डलिके गांव से बरामद हुए हैं।
 #Punjabdroneattack #AmritsarDrone #iedblast

Videos similaires