कोटा, 7 अगस्त। राजस्थान के हाड़ोती अंचल के कोटा जिले में आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश के पहले कोटा जिले का इटावा और अब सांगोद इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है। एक दिन पहले पड़ोसी जिले झालावाड़ के खानपुर में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हुए हैं।