नई दिल्ली। Air Asia offer. पहले इंडिगो( IndiGo) एयरलाइंस और अब एयर एशिया( Air Asia) ने सस्ते विमान टिकट का ऑफर पेश किया है। एयर एशिया ने फ्लाइट टिकटों की फ्लैश सेल( Air Asia Flah Sale) शुरू किया है। विमान टिकटों की बुकिंग पर भारी छूट मिल रही है। आप इस ऑफर का लाभ उठाकर सस्ते दरों पर फ्लाइट टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। आइए आपको इस ऑफर के बार में पूरी जानकारी देते हैं।