टीम इंडिया के पूर्व कप्तान इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए करीब एक साल का वक्त हो गया है. इस बीच खबर ये है कि एमएस धोनी के ट्विटर एकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया गया है. एमस धोनी सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर हैं तो लेकिन वे सक्रिय बहुत ही कम रहते हैं. एमएस धोनी ने आखिरी ट्विट आठ जनवरी को किया था, इसके बाद वे उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा, बताया जा रहा है कि यही कारण है कि ट्विटर ने ब्लू टिक हटा लिया है. खास बात ये है कि एमएस धोनी के ट्विटर पर 8.2 से भी ज्यादा फॉलोअर हैं.