भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने ईरान के मुर्तजा चेका घियासी को हराया... टोक्यो ओलंपिक की 65 किलो कुश्ती स्पर्धा के सेमी फाइनल में पहुंचे... सेमीफाइनल में आज शाम अजरबैजान के खिलाड़ी से होगा मुकाबला...
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन ने भारतीय महिला टीम को 3-4 से हरा दिया... भारत की तरह से गुरजीत ने 2 और वंदना कटारिया ने एक गोल किया... महिला हॉकी में भारत ओलंपिक में अब तक एक भी पदक हासिल नहीं कर सका है...
भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किलोवर्ग के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हार गई... अपना पहला ओलंपिक खेल रही सीमा को हमदी ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया...