Weather Updates: भारी बारिश से MP परेशान, बेंगलुरु में बरसे बादल, यूपी-बिहार में जारी हुआ Alert

2021-08-05 374

नई दिल्ली, 05 अगस्त। मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने उत्पात मचाया हुआ है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज से लेकर अगले 24घंटों में यूपी-बिहार में बारिश होने वाली है तो वहीं हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी बादल बरसेंगे। तो वहीं अगले कुछ घंटों में नारनौल (हरियाणा), लोहारू, पिलानी, कोटपुतली, सादुलपुर, सिद्धमुख, झुंजुनू, चुरू, फतेहपुर (राजस्थान), बिजनौर (यूपी) में तेजी के साथ बारिश और अगले दो घंटों के दौरान मटनहेल, झज्जर, कोसली, तोशाम में हल्की बारिश हो सकती है।

Videos similaires