Kashmir क्रांति के 2 साल पूरे, देखें 370 हटने के बाद कितना बदला कश्मीर, Exclusive Report

2021-08-05 30

आर्टिकल 370 अब गुजरे कल की बात हो गई है. 1949 में देश के संविधान में जुड़ने वाले आर्टिकल 370 ने देश की राजनीति को 70 वर्षों तक उलझाए रखा और कश्मीर की राजनीति और समाज को बंधक बनाकर रखा लेकिन 5 अगस्त 2019 को जब आर्टिकल 370 हटाने का बड़ा फैसला लिया गया, इसके बाद से वहां एक नई शुरुआत हुई है. आप कह सकते हैं कि कश्मीर का सिस्टम रिस्टार्ट हो गया है आर्टिकल 370 के खात्मे के 2 साल आज पूरे हो रहे हैं, ऐसे में नये कश्मीर की नब्ज़ पकड़ना बहुत ज़रूरी है. आखिर 370 हटने के बाद कितना बदला कश्मीर? देखें श्रीनगर से ग्राउंड रिपोर्ट.#Jammukashir #article370remove #jammukashmirsituation

Videos similaires