opposition targeted the government for the impasse in the Parliament, accusing it of being 'obstinate and arrogant'. Now Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar hit back at the opposition and said that there is no clarity in their (opposition) mind regarding the issues. He said that we are ready for discussion in the House. Watch video,
Farm Laws के खिलाफ सदन के अंदर और बाहर विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. किसानों से लेकर विपक्ष तक सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहा है लेकिन सरकार कृषि कानूनों को लेकर पीछे हटने के मूड में नहीं है. यही कारण है कि विपक्ष ने सरकार पर अड़ियल और अभिमानी होने का आरोप लगाया है. अब इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar ने विपक्ष पर पलटवार किया और कहा कि विपक्ष के मन में मुद्दों को लेकर स्पष्टता नहीं है. देखिए वीडियो
#NarendraSinghTomar #ParliamentMonsoonSession