पीलीभीत प्रदेश के जिला पीलीभीत में क्या बास्तव मैं शिक्षा का कार्य हो रहा है या नहींपूा मामला जिला पीलीभीत थाना गजरौला ग्राम पंचायत अजीतपुर परपड़ा का है जव हमारे संवादाता सत्यजीत सरकार ने सच जानने के लिए विद्यालय परिसर में पहुंचा, घटनास्थल को देखते हुए रोंगटे खड़े हो गए, जहां पर बच्चों को शिक्षा मिलना चाहिए , वहां पर गांव के कुछ लोगों द्वारा विद्यालय परिसर में मिले हुए कमरे मे सट्टे ,टाश खेला जाता हैं साथ ही कमरे के अंदर कच्ची शराब, दारू की पार्टी आदि किया जाता है तथा अध्यापिका ओं के साथ अभद्र व्यवहार करते रहते हैं आखिर कब तक चलेंगे योगीराज में ऐसी गुंडाराज