पुलिस ने पकड़ा रजाक बिछोर मर्डर के आरोपी मुनफेद हींगनपुर को दो दिन की रिमांड पर पूछताछ जारी...

2021-08-04 2

पुलिस ने हत्या के आरोपी को दबोचा खून से सने कपड़े मिले दरअसल करीब एक माह पहले पुनहाना ट्रक मार्केट के पास बिछोर गांव निवासी रजाक का शव मिला था इस मामले में पुलिस ने आरोपी मुन्फेद निवासी हिगनपुर गांव का है ओथा मोड से गिरफ्तार कर लिया है हत्या कर आरोपी फरार हो गया था पुलिस ने बताया कि 3 जुलाई को हत्या करने के बाद आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान के एक गांव में अपनी मौसी के पास रह रहा था पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया इस कारण उसने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी ट्रक ड्राइवर रजाक के साथ आरोपी कंडक्टर का काम करता था आरोपी के पास से खून से सने कपड़े पापड़ा पहाड़ राजस्थान के एक कुएं से बरामद कर लिये है मृतक की बाइक तिजारा के पास खेतों में छिपा दी थी आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है

Videos similaires