नई दिल्ली, 04 अगस्त। मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने उत्पात मचाया हुआ है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज से लेकर अगले दो दिनों तक यूपी और बिहार में भारी बारिश की आशंका है। आईएमडी ने पहले ही इन दोनों राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। आईएमडी ने कहा है कि इन दोनों राज्यों में वज्रपात होने की आशंका है और बारिश के दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान है।