Delhi University में दाखिले की दौड़ शुरू, यहा करें एडमिशन के लिए आवेदन

2021-08-04 110

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक कोर्सेज (यूजी) की 65 हजार सीटों पर ऑनलाइन दाखिले की रेस सोमवार रात आठ बजे शुरू हो गई। तकनीकी कारणों से शाम पांच बजे शुरू होने वाला पोर्टल रात आठ बजे ही शुरू हो सका। शुरूआत के कुछ मिनटों में विद्यार्थियों को पोर्टल खोलने में दिक्कत हुई। पोर्टल के शुरू होने के आधे घंटे के भीतर करीब 7, 481 विद्यार्थियों ने पोर्टल को चेक किया। स्नातक कोर्सेज के लिए एक ही ऑनलाइन फॉर्म से सामान्य, ओबीसी, एससी-एसटी कश्मीरी विस्थापित, ईसीए-स्पोट्र्स, दिव्यांग श्रेणी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी, नॉन कॉलिजिऐयट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी स्तर के कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक किया जा सकता है।ऑनलाइन आवेदन https://ugadmission.uod.ac.in/ पर किया जा सकता है।
#DelhiUniversity #DelhiUniversityadmission #ugadmission.uod.ac.in

Videos similaires