Himachal Vidhan Sabha Session: हंगामे के बाद विपक्ष का Walkout

2021-08-03 4

Himachal Pradesh Vidhansabha में Monsoon Session के दूसरे दिन मंगलवार को congress MLA ने Question Hour से पहले Former MP Ramswaroop Sharma की संदिग्ध मौत पर CBI जांच करवाने की मांग उठाते हुए खूब uproar किया। सीबीआई जांच पर अड़ी Congress ने नियम 67 में सारा काम रोककर adjournment motion पर चर्चा मांगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के इंकार करने पर कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की।