मणिखेड़ा डैम के 10 गेट खोले, बिगड सकते हैं हालात

2021-08-03 173

शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश से सिंध नदी पर बने अटल सागर (मणिखेड़ा) डेम के 10 गेट खोले गए हैं। इससे बाढ़ और बढ़ सकती है। निचले क्षेत्रों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है।