Bell Bottom: Akshay Kumar का Vin Diesel से होगा मुकाबला

2021-08-03 1

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए फिल्म बेलबॉटम (Bell Bottom) को अभी रिलीज करने का फैसला महंगा साबित हो सकता है, क्योंकि इसी समय हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 (Fast and Furious 9) भी रिलीज होने जा रही है. मतलब साफ है कि पर्दे पर खिलाड़ी कुमार का हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल (Vin Diesel) से मुकाबला होने वाला है.