UAE में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को ECB से खिलाड़ियों को भेजने की इज़ाजत मिल गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम के साथ-साथ इंग्लैंड के वे खिलाड़ी भी यूएई पहुंचेगे, जो आइपीएल में खेलते हैं।