लखनऊ, 03 अगस्त: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को थोड़ी राहत मिली है तो वहीं, बारिश की वजह से मौसम भी सुहाना हो गया है। लेकिन प्रदेश में हुई भारी बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का भी सामने करना पड़ रहा है। बता दें, झांसी जिले में बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण लोगों को सड़कों पर नाव का इस्तेमाल करना पड़ा। तो वहीं, भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है।