चीन में 20 साल के भारतीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, बिहार का रहने वाला था अमन नागसेन

2021-08-02 345

बीजिंग, अगस्त 02: चीन में रहकर बिजनेस की पढ़ाई करने वाले एक भारतीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक छात्र का नाम अमन नागसेन था, जो बिहार के गया का रहने वाला था और चीन की राजधानी बीजिंग से करीब 100 किलोमीर दूर तियानजिन शहर के एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था। रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय के कमरे में रहस्यमयी परिस्थितियों में 20 साल के अमन नागसेन का शव पाया गया है।

Videos similaires