बीजेपी सांसद Babul Supriyo ने कहा था, फ्लाइट में Ramdev के साथ बैठा था, इसलिए मिला टिकट

2021-08-02 5,575

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने राजनीति को अलविदा कह दिया है....बाबुल सुप्रियो के राजनीति छोड़ने की क्या वजहें हैं ये तो अभी तक साफ नहीं हैं...लेकिन बाबुल सुप्रियो राजनीति में आए कैसे थे और पहला टिकट कैसे लिए था वो बहुत दिलचस्प है..