भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी की नजर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर रहने वाली है, जिनका बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है. विराट कोहली इस वक्त शतकों के शिखर पर हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी उन्हें कई कीर्तिमान तोड़ने हैं. विराट कोहली ने साल 2019 के नवंबर से अब तक एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास एक और मौका है कि वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ें. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अब तक 70 शतक लगा चुके हैं. वहीं रिकी पोटिंग के नाम 71 शतक हैं. पिछले काफी समय से इंतजार हो रहा है कि विराट कोहली कम से कम दो शतक लगाकर रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ें, लेकिन ये इंतजार अभी तक पूरा नहीं हो रहा है.