One of the most fascinating aspects of the five-match Test series between India and England will be the face-off between captain Virat Kohli and veteran fast bowler James Anderson. The Anderson vs Kohli battle has been the highlight of India's last two tours of England. While in 2014, Anderson had Kohli's number, dismissing the India batsman five times, the India captain turned things around in style in 2018, peeling off three centuries.
Kohli जब साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गए थे तब उनका प्रदर्शन वहां टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा था। उस समय, सचिनतेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, आदि जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद, युवा Kohli भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय बन गए थे। Virat के लिएसाल 2014 इंग्लैंड दौरा काफी खराब था और टेस्ट सीरीज की 10 पारियों में उन्होंने 13.4 की औसत से 134 रन बनाए थे। उस सीरीजके दौरान James Anderson विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बने थे और उन्हें चार बार आउट किया था। इसके बाद जबसाल 2018 में भारतीय टीम England Tour पर गई थी तब फिर से कोहली और एंडरसन पर सबकी निगाहें थी कि, कौन बाजी मारताहै।
#JamesAnderson #TeamIndia #Kohli