जम्मू-कश्मीर में टला बड़ा हादसा, राजौरी में ऐन वक्त पर IED को किया गया डिफ्यूज, आतंकियों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-राजौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैथूनी-दिलोगरा में एक पुलिया के नीचे संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा विस्फोटक लगाया हुआ मिला जिसे सेना के बम निष्क्रिय दस्ते ने सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर निष्क्रिय कर दिया।
#Jammukashmir #IED #Terroristencounter #Rajouri