मुंबई, 31 जुलाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को शूटिंग में व्यस्त हैं। कई हिट फिल्में दे चुकीं श्रद्धा कपूर हाल ही में फोन में मगन एक स्टूडियो के बाहर कैमरे में कैद हुई। इस दौरान उन्होंने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी साथ ही अपने फोन में आंख गड़ाए पैपराजी को नजरअंदाज किए चली रही थीं। सोशल मीडिया पर अब श्रद्धा कपूर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें उनके फोन की स्क्रीन पर व्हाट्सएप चैट भी नजर आ रहा है। पैपराजी द्वारा इस फोटो को शेयर किए जाने के बाद अब एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए हैं।