राेहतक। हरियाणा में रोहतक, कैथल और झज्जर समेत कई जिलों में मॉनसून मेहरबान बना हुआ है। बीते कई दिनों से रोज मेघ बरस रहे हैं। रोहतक में तो एक घंटे के दौरान ही 14.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि, बारिश का सिलसिला यहां 3 अगस्त तक यूं ही बरकरार रहने के आसार हैं। अब से पहले शहर में शुक्रवार शाम सवा 5 बजे तेज बरसात शुरू हो गई थी। घंटेभर में ही शहर बरसात से पानी-पानी हो गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब जहां 14.7 एमएम बरसात दर्ज की गई है, इसी दिन पिछले साल यह 2.6 एमएम ही थी। यानी इस बार यह 467% ज्यादा हुई।