August 2021 festivals: अगस्‍त 2021 के व्रत त्‍योहार, जानें तीज, नाग पंचमी, रक्षा बंधन की । Boldsky

2021-07-30 122

In a few days, the eighth month of the English calendar is about to begin. In such a situation, this month is considered very important according to the religious aspect because many special fasts are kept in this month to please Shiva Shambhu. This is because often in the month of August, the fifth month of the Hindu calendar, Sawan falls. And the month of Sawan has been called the month of meditation and meditation. The month of Sawan is considered favorable for worshiping Lord Shiva. In the month of August, nature is present in its pure form. The atmosphere remains pleasant in the month of August due to the rains. But the infection of diseases is more, that is why special care should be taken of your health in this month. Many important fasts, festivals and festivals fall in August along with the Monday of Sawan.

कुछ ही दिनों में अंग्रेजी पंचांग का आठवां महीना शुरु होने वाला है। ऐसे में यह महीना धार्मिक पहलु के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इस माह में शिव शंभू को प्रसन्न करने के लिए कई विशेष व्रत रखे जाते है। ऐसा इसीलिए क्योंकि अक्सर अगस्त के महीने में हिंदू पंचांग का पांचवा महीना सावन पड़ता है। और सावन के महीने को ध्यान और साधना का महीना कहा गया है। सावन का महीना शिवजी की पूजा-आराधना करने लिए अनुकूल माना गया है। अगस्त के महीने में प्रकृति अपने पवित्र रूप में मौजूद रहती है। बारिश के वजह से अगस्त के महीने में माहौल खुशनुमा रहता है। लेकिन रोगों का संक्रमण अधिक होता है, इसीलिए इस महीने में अपने सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए। सावन के सोमवार के साथ अगस्त में कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्व और त्योहार पड़ते हैं।

#August2021Festivals

Videos similaires