Due to increasing age and deteriorating lifestyle, the risk of diseases in people is also increasing. Although the problem of paralysis occurs in people above 50 years of age, but due to serious illness, people get this problem at a young age also. Due to a blood clot in any part of the body, the blood flow to the cells and brain gets blocked, due to which this problem occurs. When paralyzed, that part of the human body stops working. Today we will tell you which 3 things the patient who is paralyzed can be saved from this problem by eating.
बढ़ती उम्र और बिगड़ते लाइफस्टाइल के कारण लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। लकवा मारने की समस्या वैसे तो 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को होती है लेकिन गंभीर बीमारी के कारण लोगों को यह समस्या कम उम्र में भी हो जाती है। शरीर के किसी हिस्से में खून का थक्का जमने के कारण कोशिकाओं और मस्तिष्क में रक्तप्रवाह रूक जाता है, जिसके कारण यह समस्या हो जाती है। लकवा मारने पर इंसान के शरीर का वो हिस्सा काम करना बंद कर देता है। आज हम आपको बताएंगे कि लकवा मारने पर रोगी कौन-सी 3 चीजों को खाना से इस समस्या से बचाया जा सकता है।
#Paralysis #ParalysisDietPlan