श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. भारत और श्रीलंका के बीच वन डे और टी20 सीरीज खत्म हो गई है. इस बीच खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. टीम के खिलाड़ियों का दोबारा टेस्ट हुआ उसकी रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि युजवेंद्र चहल और गौतम पॉजिटिव हैं. इससे पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रूणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव आए थे. इसके बाद उनके सम्पर्क में आए आठ खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया था, साथ ही उनके खेलने पर भी प्रतिबंध लग गया था.