नई दिल्ली, 30 जुलाई: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि एक अगस्त तक भारत के पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भागों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार (30 जुलाई) के लिए राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन तीनों राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने गुरुवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में गरज के साथ शुक्रवार को भी भारी बारिश होगी। आज के बाद जम्मू-कश्मीर में बारिश के कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के 15 जिलों के लिए भी बारिश के अलर्ट जारी किए गए हैं। दिल्ली में भी आज बारिश होगी।