नई दिल्ली, 30 जुलाई। देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की आशंका है। आईएमडी ने यहां Orange Alert जारी कर रखा है। तो वहीं दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है। इसका जलस्तर 205.17 मीटर तक पहुंच गया है। मालूम हो कि हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से नदी में और पानी छोड़ा जा रहा है और इस वक्त बारिश भी हो रही है, जिसके कारण यमुना उफान पर आ गई है।