उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ट्रक की बस से टकराने से 18 की मौत, कई घायल

2021-07-29 17

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मध्यरात्रि में एक ट्रक की बस में टक्कर हो जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। सत्य नारायण सबत, एडीजी, लखनऊ जोन ने कहा, “बीती देर रात बाराबंकी में राम सनेही घाट के पास एक ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी। कई यात्रियों के घायल होने के साथ लगभग 18 हताहत हुए, 19 अस्पताल में भर्ती हैं। बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।" हरियाणा से बिहार जा रही डबल डेकर बस दुर्घटना के समय सड़क के किनारे खड़ी थी, जिसमें यात्री सवार थे।