सचिन पायलट ने ली है प्रादेशिक सेना की ट्रेनिंग, पिता राजेश पायलट की तरह एयरफोर्स में जाने की थी हसरत

2021-07-29 1

Sachin Pilot Air-force Pilot: राजस्थान (Rajasthan) के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) सचिन पायलट आज भले ही राजनीतिक खबरों (Politicla News) में छाए रहते हों, मगर वो राजनीति (Politics) को अपना करियर (Career) कभी नहीं बनाना चाहते थे...उनका सपना पिता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की तरह भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में फाइटर पायलट (Fighter Pilot) बनने का था...सचिन ने प्रादेशिक सेना (Territorial Army) की ट्रेनिंग (Training) भी ली और पिता से छिपकर विमान उड़ाने का लाइसेंस (Commercial Pilot License) भी हासिल किया...मगर फिर कुछ ऐसा हो गया, जिसने सचिन को एयर फोर्स ज्वाइन करने से रोक दिया...क्या थी वो वजह जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...

Videos similaires