Kidney में सूजन में Problems इन कारणों से होती है,जानें लक्षण और इलाज । Boldsky

2021-07-29 13

Kidney is an important part of our body. From the formation of urinein the body to the waste products present in the blood and the body's toxins, it is the work of the kidneys. Kidney inflammation occurs due to certain types of infections along with diet and lifestyle. This problem is called nephritis in English. There are many types of kidney inflammation problems and some of them can develop suddenly. However, in most cases, the problem of inflammation is seen due to chronic diseases related to the kidney.

किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। शरीर में यूरिन निर्माण से लेकर खून में मौजूद अपशिष्ट पदार्थों और शरीर के विषाक्त पदार्थों बाहर करने का काम किडनी का ही होता है। खानपान और जीवनशैली के साथ कुछ प्रकार के इंफेक्शन की वजह से किडनी में सूजन की समस्या होती है। इस समस्या को अंग्रेजी में नेफ्राइटिस कहा जाता है। किडनी में सूजन की समस्या कई प्रकार की होती है और इनमें से कुछ अचानक से भी विकसित हो सकती हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में किडनी से जुड़ी पुरानी बीमारियों की वजह से सूजन की समस्या देखने को मिलती है।

#Kidney #KidneySwellingProblem

Videos similaires