दिल्ली में विपक्ष की मुलाकातों का मकसद क्या है, कौन बनेगा विपक्ष का चेहरा ? | Mamata in Delhi

2021-07-29 2,917

यूपी चुनाव की आहट और पेगासस जासूसी (Pegasus) पर गर्माहट....इसी बीच विपक्ष ने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर सड़क से संसद तक घेरने की प्लानिंग शुरू कर दी है....बीते दो दिनों में विपक्षी पार्टियों की कई बैठकें हुईं....लालू यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव से मुलाकात की....उधर ममता बनर्जी भी विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रही है...चलिए समझते हैं विपक्ष की इन मुलाकातों के मायने क्या है.