VIDEO: जल्द सुलझेगा असम-मिजोरम सीमा विवाद, सीमावर्ती इलाकों में CRPF की तैनाती
2021-07-28 123
असम-मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद अब जल्द सुलझ सकता है। केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सीमावर्ती इलाकों में भारी संख्या में CRPF को तैनात किया गया है। असम-मिजोरम के बीच 164 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।