Lakh Take Ki Baat: तालिबान के हर कदम पर दुनिया की नजर

2021-07-28 21

अफगानिस्तान पर चीन की निगाहें टिकी हैं...चीन अब तालिबान से दोस्ती बढ़ाने में लगा है। इसका ताजा सबूत है तालिबानी नेताओं का चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात करना। इस मुलाकात के बाद तालिबान ने दावा किया है कि चीन ने उसकी मदद का भरोसा दिया है। मतलब खूनी तालिबान के साथ चीन का कनेक्शन दुनिया के लिए चिंता का कारण बन सकता है।