PV SINDHU ने जीता मैच, मेडल की बड़ी उम्मीद

2021-07-28 22

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV SINDHU) का टोक्यो (TOKYO) में जीत का सफर जारी है। आज उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग की खिलाड़ी को शिकस्त दी। इस जीत के साथ सिंधु (PV SINDHU) नॉकआउट मुकाबलों में पहुंच गई हैं।