तेजस्वी की सरकार से दो मांग ,विधायकों से मारपीट मामले में बहस हो,जातीय जनगणना के लिए बने कमेटी

2021-07-28 696

Bihar Assembly: लगता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पिछले सत्र से काफी सबक लिया है.... यही वजह है कि बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र (Bihar Monsoon Session) में उनका दूसरा रूप नजर आ रहा है..... तेजस्वी हंगामा नहीं कर रहे बल्कि सवालों के हथियार से सरकार पर हमला कर रहे हैं...... .23 मार्च के कुकृत्य के बाद बिहार विधानसभा कभी पहले जैसा नहीं रहेगा! वह प्रकरण ना भुलाया जा सकता है! ना भुलाया जाएगा! स्वाभाविक है कि इसके अप्रिय नतीजे होंगे! यही नहीं तेजस्वी यादव ने विधानसभा से बाहर सड़क पर छात्रों से भी बातचीत की .....

Videos similaires