राजमाता सिंधिया ने अपनी वसीयत में बेटे माधवराव से क्यों छीन लिया था अंतिम संस्कार का हक?|Scindia Family Story

2021-07-28 24

Story of Scindia Royal Family: पीएम मोदी की कैबिनेट में मंत्री और ग्वालियर के शाही घराने के राजकुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की दादी और अपने दौर में बीजेपी की दिग्गज रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia) और उनके पिता कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के बीच की खटास के चर्चे आज भी किये जाते हैं...आलम ये था कि राजमाता सिंधिया ने अपनी वसीयत में माधवराव से अपने अंतिम संस्कार का हक तक छीन लिया था...आखिर राजमाता को ऐसा क्यों लिखना पड़ा। उनके एकमात्र बेटे माधवराव सिंधिया से उनके संबंध क्यों खराब हो गए थे। ग्वालियर राजघराने से जुड़े इन्हीं सवालों का जवाब दे रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Videos similaires