Lakh Take Ki Baat: क्या बॉर्डर पर फिर घुसपैठ की मंशा है चीन की ?

2021-07-27 25

लाख टके की बात के स्पेशल में चीन की साजिशों के सबूत की बात करते हैं । LAC पर चीन के षडयंत्रों के सबूत एक बार फिर सामने आए हैं । सैटेलाइट से कुछ तस्वीरें आई हैं. ..जो चीन के षडयंत्रों की तरफ इशारा कर रहे हैं । क्या फिर LAC पर हालात को खराब करना चाहता है चीन । क्या चीन की मंशा एक बार फिर गलवान जैसी साजिशों को अंजाम तक पहुंचाने की है । हम साजिश  डिटेल्स के बारे में आपको बताएंगे...लेकिन सबसे  पहले ये रिपोर्ट आपको दिखाते हैं ।
#AnuragDixit #LakhTakeKiBaat 

Free Traffic Exchange